हापुड़ : ट्रेन और ट्रक में टक्कर,अब तक दो लोगों की मौत
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 3, 2018 08:39 IST2018-03-03T08:39:28+5:302018-03-03T08:39:28+5:30
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा में आज ट्रेन हादसा हुआ है। खबर के मुताबिक आज सुबह एक ट्रक और ट्रेन में टक्कर हो गई है।

हापुड़ : ट्रेन और ट्रक में टक्कर,अब तक दो लोगों की मौत
हापुड़, (3 मार्च): उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा में आज ट्रेन हादसा हुआ है। खबर के मुताबिक आज सुबह एक ट्रक और ट्रेन में टक्कर हो गई है। हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि एक ट्रेन ड्राइवर बुरी तरह घायल है। वहीं, इस रेल हादसे में ट्रेन में तैनात दूसरे ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#UttarPradesh: Collision between a train & a truck took place in Pilkhuwa, Hapur. Both the drivers of the train have been injured in the collision. pic.twitter.com/aGbKgE7ATS
— ANI UP (@ANINewsUP) March 3, 2018
वहीं, अब तक घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं आई है। ये हादसा किस वजह से हुआ, अब तक इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
खबर के अनुसार ट्रेन से टकराने का बाद ट्रक की हालत एक दम खराब है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों ड्राइवरों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।हादसे के वक्त ट्रक और ट्रेन की टक्कर से इतनी जोरदार आवाज हुई जिसके बाद घटनास्थल पर काफी लोग इकट्ठे हो गए। हादसे की जानकारी के बाद रेलवे के बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया।
इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।कहा जा रहा है कि ये हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन ड्राइवर और परिचालक इंजन में ही फंस गए। दोनों को निकालने के लिए क्रेन, जेसीबी, गैस कटर की सहायता ली गई।