Happy Holi 2025: पीएम मोदी ने होली की शुभकामनाएं दीं, देशवासियों में एकता के रंगों को प्रगाढ़ करने की कामना की

By रुस्तम राणा | Updated: March 13, 2025 20:01 IST2025-03-13T20:01:04+5:302025-03-13T20:01:04+5:30

पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।" 

Happy Holi 2025 PM Narendra Modi extends Holi greetings; says festival will ‘deepen the colours of unity’ | Happy Holi 2025: पीएम मोदी ने होली की शुभकामनाएं दीं, देशवासियों में एकता के रंगों को प्रगाढ़ करने की कामना की

Happy Holi 2025: पीएम मोदी ने होली की शुभकामनाएं दीं, देशवासियों में एकता के रंगों को प्रगाढ़ करने की कामना की

Highlightsपीएम मोदी ने होली की पूर्व संध्या पर रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दींउन्होंने इस मौके पर देशवासियों की एकता के रंग को प्रगाढ़ होने की कामना कीहोली का त्यौहार 14 मार्च, शुक्रवार को देशभर में मनाया जाएगा

Happy Holi 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली की पूर्व संध्या पर रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दीं। इस साल होली 14 मार्च, शुक्रवार को मनाई जाएगी। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।" 

होली रंगों, उल्लास, प्रेम और उत्साह का त्योहार है। यह हर्ष और उल्लास से भरा होता है और एक ऐसा त्योहार है जिसे लोग पूरे साल मनाने के लिए उत्सुक रहते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा पर होलिका दहन के अगले दिन यानी चैत्र मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को अबीर, गुलाल और पिचकारियों के साथ होली का त्यौहार देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। 

होली पर दिल्ली में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी मेट्रो सेवा

होली 2025 के त्यौहार के दिन दिल्ली मेट्रो का समय दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जैसा कि X पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है। DMRC ने X प्लेटफॉर्म पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "होली के त्यौहार के दिन, यानी 14 मार्च, 2025 (शुक्रवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।"

होली 2025: उत्तर प्रदेश में जश्न

होली के आधिकारिक रूप से शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं, उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जश्न मनाया जा रहा है। राज्य के गोंडा जिले में एक मिठाई की दुकान ने होली 2025 के दौरान 'गोल्डन गुजिया' बेचने का अनूठा विचार पेश किया है। होली का उत्साह सिर्फ़ मिठाइयों तक सीमित नहीं है। यूपी में एक आभूषण की दुकान चांदी की पिचकारियाँ (पानी की बंदूकें) और छोटी बाल्टियाँ बेच रही है, जिनकी कीमत ₹1 लाख तक हो सकती है।
 

Web Title: Happy Holi 2025 PM Narendra Modi extends Holi greetings; says festival will ‘deepen the colours of unity’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे