रेस्टोरेंट और दुकानों के लिये हलाल तथा झटके के मांस के बारे में अनिवार्य रूप से बताना होगा: एसडीएमसी
By भाषा | Updated: January 21, 2021 19:29 IST2021-01-21T19:29:03+5:302021-01-21T19:29:03+5:30

रेस्टोरेंट और दुकानों के लिये हलाल तथा झटके के मांस के बारे में अनिवार्य रूप से बताना होगा: एसडीएमसी
नयी दिल्ली, 21 जनवरी भाजपा शासित दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत दक्षिणी दिल्ली के रेस्टोरेंट और दुकानों के लिये यह प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा कि वे जो मांस बेच या परोस रहे हैं उसे ''हलाल'' तरीके से काटा गया है या ‘‘झटके’’ से ।
यह प्रस्ताव 24 दिसंबर को एसडीएमसी की स्थायी समिति ने पेश किया था।
एसडीएमसी ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सदन ने बुधवार को हुई विशेष बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।
दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी, अमर कॉलोनी, सरोजिनी नगर, साउथ एक्सटेंशन तथा आईएनए समेत कई मशहूर जगहों पर विभिन्न भोजनालयों, रेस्टोरेंट और टपरियों पर मांसाहारी भोजन परोसा जाता है।
अधिकारियों ने कहा कि रेस्टोरेंट और मांस की दुकानों को ''स्पष्ट रूप से'' प्रदर्शित करना होगा कि वे ''हलाल'' मांस बेच परोस रहे हैं या ''झटका''।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।