मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात अच्छी रही: बाबुल सुप्रियो
By भाषा | Updated: September 20, 2021 16:08 IST2021-09-20T16:08:57+5:302021-09-20T16:08:57+5:30

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात अच्छी रही: बाबुल सुप्रियो
कोलकाता, 20 सितंबर भारतीय जनता पार्टी छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।
आसनसोल से सांसद सुप्रियो ने राज्य के सचिवालय नान्ना पहुंचकर बनर्जी से मुलाकात की।
उन्होंने मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ''दीदी से मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमने बहुत अच्छी चर्चा की। मैंने उन्हें बंगाल के लिए काम करने और लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। मैं वास्तव में 'दीदी' और अभिषेक बनर्जी से मिले स्नेह और गर्मजोशी से अभिभूत हूं।''
तृणमूल कांग्रेस में उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर सुप्रियो ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है।
उन्होंने कहा, ''मुझे इसके बारे में कुछ नहीं कहना है। यह पार्टी और हमारी सुप्रीमो ममता बनर्जी को तय करना है। यह उनका विशेषाधिकार है।''
शनिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद बनर्जी के साथ सुप्रियो की यह पहली मुलाकात थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।