लाइव न्यूज़ :

ज्ञानवापी विवाद: वाराणसी कोर्ट के जज रवि कुमार दिवाकर को मिली धमकी, इस्लामिक आगाज मूवमेंट ने भेजी चिट्ठी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 8, 2022 16:43 IST

ज्ञानवापी विवाद में सर्वे का आदेश देने वाले वाराणसी डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को दिल्ली के कथित इस्लामिक आगाज मूवमेंट की ओर से धमकी भरा खत भेजा गया है। इस मामले में वाराणसी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Open in App
ठळक मुद्देज्ञानवापी विवाद में सर्वे का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर को मिली धमकी दिल्ली के इस्लामिक आगाज मूवमेंट की ओर से रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई धमकी की चिट्ठी जज ने यूपी के डीपीपी और अपर गृह सचिव को दी जानकारी, पुलिस जुटी जांच में

वाराणसी:ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सर्वे का आदेश देने वाले डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट के सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर को धमकी भरा खत मिला है। जानकारी के मुताबिक जज दिवाकर को इस्लामिक आगाज मूवमेंट की ओर भेजा गया धमकी भरा खत उन्हें रजिस्टर्ड डाक के द्वारा मिला है। 

जज को धमकी भरा पत्र मिलने से वाराणसी पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। जैसे ही पुलिस को इस मामले की सूचना मिली, पुलिस ने फौरन जांच शुरू कर दी और कैंट थाने की पुलिस के साथ-साथ वाराणसी पुलिस की क्राइम ब्रांच डाक से मिले पते के आधार पर इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जज को धमकी देने वाले आखिर कौन लोग हैं।

 

इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी वरुणा जोन ने कहा कि पुलिस पूरी गंभीरता से विषय की पड़ताल कर रही है। वहीं जज रवि कुमार दिवाकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली से इस्लामिक आगाज मूवमेंट की ओर से भेजे गये पत्र में उनके द्वारा ज्ञानवापी सर्वे के आदेश के संबंध में धमकी दी गई है।

जज ने कहा कि इस बारे में उन्होंने यूपी पुलिस महानिदेशक, अपर प्रमुख सचिव गृह और वाराणसी पुलिस कमिश्नर के साथ-ासथ जिलाधिकारी वाराणसी को अवगत करा दिया है। शासन अपने स्तर पर इस मामले में अनुंसधान कर रहा है और कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

जज को मिली धमकी के संबंध में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि बुधवार की दोपहर में जज रवि दिवाकर को एक पत्र रजिस्टर्ड पोस्ट से मिला है, जिसमे कुछ और कागज भी संलग्न है, इसकी जानकारी उनके द्वारा अभी दी गई है। इस मामले में डीसीपी वरुणा को आदेशित किया गया है कि वो स्वयं प्रकरण की जांच करें और कानून संबंध कार्रवाई करेंष 

इसके साथ वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने कहा कि फिलहाल जज की सुरक्षा में कुल 9 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। वाराणसी पुलिस द्वारा समय समय पर उनके सुरक्षा खतरों की समीक्षा भी की जा रही है और अगर आवश्यकता हुई तो जज रवि कुमार दिवाकर की सुरक्षा में और भी पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा। 

टॅग्स :ज्ञानवापी मस्जिदवाराणसीउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारतBHU में आधी रात को बवाल, छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच पत्थरबाजी; बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

भारतकफ सिरप कांड में शामिल बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार, बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का ख़ास

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित