Gyanvapi Case: 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग को लेकर कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को भेजा नोटिस, 29 सितंबर को अगली सुनवाई

By रुस्तम राणा | Published: September 22, 2022 04:04 PM2022-09-22T16:04:26+5:302022-09-22T16:07:55+5:30

हिंदू पक्ष ने जांच में निकले कथित 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग की मांग की है। हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, हम कार्बन डेटिंग की मांग कर रहे हैं। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह एक फव्वारा है, हमारा कहना है यह शिवलिंग है। 

Gyanvapi Case Varanasi Court issues a notice to the Muslim side, on Hindu side's plea for carbon dating of 'Shivling | Gyanvapi Case: 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग को लेकर कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को भेजा नोटिस, 29 सितंबर को अगली सुनवाई

Gyanvapi Case: 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग को लेकर कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को भेजा नोटिस, 29 सितंबर को अगली सुनवाई

Highlightsहिंदू पक्ष ने जांच में निकले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग की हैहिन्दू पक्ष के वकील ने कहा, एक स्वतंत्र निकाय को इसकी जांच कर पता लगाना होगाकोर्ट ने अगली सुनवाई की तैयारी के लिए मुस्लिम पक्ष द्वारा मांगे गए 8 सप्ताह के समय की मांग को किया खारिज

वाराणसी: वाराणसीकोर्ट में गुरुवार को ज्ञानवापी मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने जांच में निकले कथित 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग के लिए हिंदू पक्ष की याचिका पर वाराणसी कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी। दरअसल, हिंदू पक्ष ने कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग की है। हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, हम कार्बन डेटिंग की मांग कर रहे हैं। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह एक फव्वारा है, हमारा कहना है यह शिवलिंग है। 

उन्होंने कहा, एक स्वतंत्र निकाय को इसकी जांच कर पता लगाना होगा। हम कार्बन डेटिंग की मांग के लिए एक आवेदन दाखिल कर रहे हैं। वहीं हिन्दू पक्ष के वकील ने बताया कि कोर्ट ने कार्बन डेटिंग के लिए हमारे आवेदन पर नोटिस जारी किया और मुस्लिम पक्ष से आपत्ति की मांग की है। 29 सितंबर को निपटारा होगा। कोर्ट ने 8 सप्ताह (अगली सुनवाई की तैयारी के लिए मस्जिद समिति द्वारा मांग) का समय खारिज कर दिया।

 

Web Title: Gyanvapi Case Varanasi Court issues a notice to the Muslim side, on Hindu side's plea for carbon dating of 'Shivling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे