राजस्थान: गहलोत सरकार पर खतरा! बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने दिया संकेत, कहा- कांग्रेस में 20-25 विधायक नाराज

By विनीत कुमार | Published: May 28, 2019 02:26 PM2019-05-28T14:26:48+5:302019-05-28T14:27:09+5:30

वहीं, राजस्थान में बीजेपी नेता भवानी सिंह रजावत ने कहा, 'राज्य में कांग्रेस की हालत ऐसी है कि हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत ही नहीं है। कांग्रेस खुद ही अपने सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है।'

Gyandev Ahuja BJP Rajasthan says BSP MLAs are unhappy and so are 20 to 25 Congress MLAs | राजस्थान: गहलोत सरकार पर खतरा! बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने दिया संकेत, कहा- कांग्रेस में 20-25 विधायक नाराज

ज्ञानदेव आहूजा (फोटो- एएनआई)

Highlightsज्ञानदेव आहूजा ने कहा- कांग्रेस में कई विधायक नाराज, बीएसपी विधायक भी खुश नहींलोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी का राजस्थान में शानदार प्रदर्शन, सभी 25 सीटों पर जमाया है कब्जा

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राजस्थान में मिली जबर्दस्त सफलता के बाद अब राज्य में कांग्रेस की सरकार पर भी खतरा मंडराने लगा है। बीजेपी राजस्थान के वाइस प्रेसिडेंट  ज्ञानदेव आहूजा और भवानी सिंह रजावत ने संकेत दिये हैं कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ज्ञानदेव आहूज ने कहा कि उन्होंने ऐसा सुना है कि सरकार को समर्थन दे रहे बीएसपी के विधायक खुश नहीं हैं। 

ज्ञानदेव ने साथ ही कहा कि कांग्रेस के भी करीब 20-25 विधायक खुश नहीं हैं। हालांकि, ज्ञानदेव ने इसे लेकर कोई और टिप्पणी करने से मना कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, 'मैं पार्टी का आधिकारिक प्रवक्त नहीं हूं लेकिन मैंने सुना है कि बीएसपी विधायक खुश नहीं हैं। ऐसी ही बातें कांग्रेस के 20-25 विधायकों के साथ भी है। मैं इस पर और कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता।' 


वहीं, दूसरी ओर राजस्थान में बीजेपी नेता भवानी सिंह रजावत ने कहा, 'राज्य में कांग्रेस की हालत ऐसी है कि हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत ही नहीं है। कांग्रेस खुद ही अपने सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है। मुझे लगता है कि अगर इस्तीफे चलते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस पार्टी अल्पमत में आ जाएगी और सरकार गिर जाएगी।'

बता दें कि राजस्थान में सभी 25 सीटों पर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में कब्जा जमाया। कांग्रेस की मुश्किल राजस्थान सहित कर्नाटक में भी बढ़ी हुई है, जहां कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार पर खतरा छाया हुआ है। दूसरी ओर राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की जिद ने भी पार्टी को मुश्किल में डाला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने हार के बाद CWC मीटिंग में अशोक गहलोत सहित कई सीनियर नेताओं के चुनाव में पार्टी हित से ज्यादा बेटे-रिश्तेदारों पर ध्यान देने को लेकर नाराजगी जताई थी।

Web Title: Gyandev Ahuja BJP Rajasthan says BSP MLAs are unhappy and so are 20 to 25 Congress MLAs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे