ग्वालियर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: January 28, 2021 21:26 IST2021-01-28T21:26:06+5:302021-01-28T21:26:06+5:30

Gwalior police arrested three vicious miscreants of Uttar Pradesh | ग्वालियर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया

ग्वालियर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया

ग्वालियर (मप्र), 28 जनवरी उत्तर प्रदेश के झांसी में डकैती की वातदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए तीन शातिर बदमाशों को मध्यप्रदेश पुलिस ने यहां हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने बृहस्पातिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने सूचना दी कि झांसी में एक बड़ी डकैती करने के बाद वहां के कुछ शातिर बदमाश ग्वालियर के दाना ओली इलाके में एक मकान में छिपे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इस सूचना के आधार पर ग्वालियर पुलिस का दल दाना ओली इलाके में पहुंचा।

उन्होंने कहा कि घनी आबादी का इलाका देखते हुए पुलिस ने वहां आंसू गैस का एक गोला फेंका और फिर अपराधियों को चेतावनी दी जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

एसपी ने कहा कि पुलिस ने लालजीत यादव (26), सद्दाम खान (24) और यूनुस खान (24) को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बदमाशों से तीन देशी पिस्तौल और काफी संख्या में कारतूस बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gwalior police arrested three vicious miscreants of Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे