राहुल गांधी के आरोपों का GVK समूह ने किया खंडन, कहा- अडानी को मुंबई हवाई अड्डा बेचने के लिए कोई दबाव नहीं था

By भाषा | Published: February 8, 2023 12:16 PM2023-02-08T12:16:56+5:302023-02-08T12:43:55+5:30

जीवीके ग्रुप के वाइस चेयरमैन संजय रेड्डी ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में उन परिस्थतियों को स्पष्ट किया जिनकी वजह से मुंबई हवाई अड्डे में हिस्सेदारी बेचनी पड़ी। रेड्डी ने कहा कि समूह हवाई अड्डा कारोबार के लिए धन जुटाना चाहता था। उन्होंने बताया कि अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने उनसे संपर्क किया था

GVK Group refutes Rahul Gandhi allegations said no pressure to sell Mumbai airport to Adani | राहुल गांधी के आरोपों का GVK समूह ने किया खंडन, कहा- अडानी को मुंबई हवाई अड्डा बेचने के लिए कोई दबाव नहीं था

राहुल गांधी के आरोपों का GVK समूह ने किया खंडन, कहा- अडानी को मुंबई हवाई अड्डा बेचने के लिए कोई दबाव नहीं था

Highlightsराहुल ने कहा था कि सरकार ने जीवीके से मुंबई हवाई अड्डा लेकर उसे अडानी को सौंप दिया।संसद में राहुल ने कहा था कि सरकार ने इसके लिए सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल किया।राहुल गांधी के आरोपों पर जीवीके ने कहा कि मुंबई हवाई अड्डे में हिस्सेदारी अडानी को बेचने का फैसला प्रबंधन ने लिया था

हैदराबादः विभिन्न कारोबार से जुड़ा जीवीके ग्रुप ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उसके ऊपर मुंबई हवाई अड्डे में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए किसी तरह का ‘बाहरी दबाव’ नहीं था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में समूह पर दबाव होने का आरोप लगाया था। उन्होंने संसद में कहा था कि भारत सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर जीवीके से मुंबई हवाई अड्डा लेकर उसे अडानी को सौंप दिया।

गांधी के इस आरोप के एक दिन बाद जीवीके ने इस मामले में यह बयान दिया है। जीवीके के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुंबई हवाई अड्डे में हिस्सेदारी अडानी को बेचने का फैसला प्रबंधन ने लिया था और इसके लिए हमपर कोई ‘बाहरी दबाव’ नहीं डाला गया। अमेरिका की वित्तीय शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह को लेकर काफी ‘हंगामा’ मचा हुआ है। इस रिपोर्ट में अडाणी समूह पर लेनदेन में धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं।

जीवीके ग्रुप के वाइस चेयरमैन संजय रेड्डी ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में उन परिस्थतियों को स्पष्ट किया जिनकी वजह से मुंबई हवाई अड्डे में हिस्सेदारी बेचनी पड़ी। रेड्डी ने कहा कि समूह हवाई अड्डा कारोबार के लिए धन जुटाना चाहता था। उन्होंने बताया कि अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने उनसे संपर्क किया था और कहा था कि उनकी हवाई अड्डे में रुचि है और क्या जीवीके समूह उनके साथ सौदा करने का इच्छुक है।

रेड्डी ने कहा, ‘‘...अडानी ने एक महीने में सौदा पूरा होने की बात कही। यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण था। हमने जो कुछ भी किया कंपनी के हित में किया। हमें वित्तीय संस्थानों को कर्ज लौटाने थे और इसीलिए सौदा जल्द-से-जल्द पूरा करना था। चूंकि किसी और निवेशक ने रूचि नहीं दिखाई, हमने अडाणी के साथ सौदा किया।’’

Web Title: GVK Group refutes Rahul Gandhi allegations said no pressure to sell Mumbai airport to Adani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे