ठळक मुद्देबचाव अभियान जारी है।एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं।
गुरुग्रामः गुरुग्राम जिले में बृहस्पतिवार को एक अपार्टमेंट बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह जाने से उसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अन्य बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।
हरियाणा सरकार ने कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर 109 स्थित 'चिंतल्स पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स' के डी टावर की छठी मंजिल की छत का एक हिस्सा गिर गया है। प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। बचाव अभियान जारी है।