गुरुग्राम मर्डर केस: जज के बेटे की इलाज के दौरान मौत, 10 दिन पहले गार्ड ने मारी थी पत्नी और बेटे को गोली

By भारती द्विवेदी | Published: October 23, 2018 09:04 AM2018-10-23T09:04:58+5:302018-10-23T09:17:10+5:30

जज कृष्णकांत शर्मा ने बेटे की मौत के बाद उसके अंग को दान करने का फैसला किया है। खबर के मुताबिक, ध्रुव के अंग को अलग-अलग जरूरतमंद लोगों को दान किया जाएगा।

gurugram judge krishnkant son dhruv died in hospital during treatment | गुरुग्राम मर्डर केस: जज के बेटे की इलाज के दौरान मौत, 10 दिन पहले गार्ड ने मारी थी पत्नी और बेटे को गोली

गुरुग्राम मर्डर केस: जज के बेटे की इलाज के दौरान मौत, 10 दिन पहले गार्ड ने मारी थी पत्नी और बेटे को गोली

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर:गुरुग्राम के एडिशनल सेशन जज कृष्णकांत शर्मा के बेटे ध्रुव की मंगलवार की सुबह अस्पताल में मौत हो गई है। पिछले दस दिनों से उसका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था, जहां आज सुबह चार बजे उसने अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को एडिशनल सेशन जज के गनर महिपाल ने जज की पत्नी और बेटे को गोली मारी थी। जज की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं ध्रुव को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

जज कृष्णकांत शर्मा ने बेटे की मौत के बाद उसके अंग को दान करने का फैसला किया है। खबर के मुताबिक, ध्रुव के अंग को अलग-अलग जरूरतमंद लोगों को दान किया जाएगा।


जानें क्या है मामला 

13 अक्टूबर को एडिशनल सेशन जज कृष्ण कांत की पत्नी रितु (45) और पुत्र ध्रुव (18) आर्केडिया मार्केट में खरीदारी के लिए गये थे। उसी दौरान उनके निजी सुरक्षा गार्ड महिपाल ने उन्हें गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां अधिक खून बहने की वजह से जज की पत्नी की उसी समय मौत हो गई। वहीं जज के बेटे ध्रुव को सिर में गोली मारी गई थी, जिसकी वजह से ब्रेन डेड हो गया था। पिछले दस दिनों से उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। 

वहीं इस पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है। आरोपी गनर  महिपाल लगातार अपने बयान बदल रहा है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो अपनी पारिवारिक समस्याओं से काफी परेशान चल रहा था।  

Web Title: gurugram judge krishnkant son dhruv died in hospital during treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे