गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे पर हुए मुठभेड़ में हरियाणा पुलिस ने चार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोलियों से तीन अपराधी घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
आज तड़के सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन अपराधियों को एक्सप्रेसवे पर घेर लिया. पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उनके द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई.
ऐसे में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों को गोली लगी जिनके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.