गुरुग्राम गोलीबारी : खट्टर ने पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग की बात कही

By भाषा | Published: October 15, 2018 12:48 AM2018-10-15T00:48:05+5:302018-10-15T00:48:05+5:30

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग की जाएगी।

gurudram firing khattar spoke of counseling of policemen | गुरुग्राम गोलीबारी : खट्टर ने पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग की बात कही

फाइल फोटो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग की जाएगी। खट्टर का बयान गुरुग्राम में न्यायाधीश की पत्नी को न्यायाधीश के सुरक्षाकर्मी द्वारा गोली मारकर हत्या करने की घटना के बाद आया है।

घटना शनिवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे हुई जब अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कृष्ण कांत की पत्नी रितू (45) और उनका किशोर पुत्र ध्रुव गुरुग्राम में एक भीड़भाड़ वाले बाजार गए थे।ध्रुव को न्यायाधीश के सरकारी सुरक्षाकर्मी महिपाल द्वारा चलाई गई गोली सिर में लगी है। उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और रविवार को चिकित्सकों ने कहा कि उसकी स्थिति अभी भी नाजुक है।

महिपाल ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी पारिवारिक समस्याओं से अवसाद में था। एक अदालत ने और पूछताछ के लिए उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।खट्टर ने करनाल में एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘उनकी (सुरक्षाकर्मियों की) काउंसलिंग करायी जाएगी..और समय समय पर ऐसी काउंसलिंग होनी चाहिए।’’ 

शनिवार को खट्टर ने गोलीबारी की घटना पर हैरानी जतायी और हरियाणा के गृह सचिव और राज्य के पुलिस महानिदेशक को बुलाया था।  हिसार में एक अन्य कार्यक्रम में खट्टर ने नम्बरदारों या राजस्व विभाग के अधिकारियों के लिए प्रोत्साहन की घोषणा की। प्रोत्साहन में उनका मासिक मानदेय दोगुना करना, मोबाइल फोन मुहैया कराना और उन्हें आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाना है।

Web Title: gurudram firing khattar spoke of counseling of policemen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे