गुरमीत राम रहीम ने की पेट दर्द की शिकायत, पीजीआईएमएस रोहतक में हुई जांच

By भाषा | Updated: June 3, 2021 16:14 IST2021-06-03T16:14:31+5:302021-06-03T16:14:31+5:30

Gurmeet Ram Rahim complains of stomach pain, investigation conducted in PGIMS Rohtak | गुरमीत राम रहीम ने की पेट दर्द की शिकायत, पीजीआईएमएस रोहतक में हुई जांच

गुरमीत राम रहीम ने की पेट दर्द की शिकायत, पीजीआईएमएस रोहतक में हुई जांच

चंडीगढ़, तीन जून डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की रोहतक में पीजीआईएमएस अस्पताल में बृहस्पतिवार को चिकित्सा जांच हुई। सुनारिया जेल में बंद सिंह ने पेट में दर्द की शिकायत की थी।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह (53) को रोहतक की सुनारिया जेल से भारी पुलिस सुरक्षा में पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लाया गया।

उन्होंने बताया कि सिरसा में स्थित डेरा के प्रमुख की कुछ जांच हुई जिनमें पेट का सीटी स्कैन भी शामिल है। बाद में उसे वापस जेल भेज दिया गया।

सिंह को तीन हफ्ते पहले चक्कर आने और रक्तचाप में उतार-चढ़ाव की शिकायत के बाद पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था।

उस समय अस्पताल में रात भर रखने के बाद डेरा प्रमुख को छुट्टी दे दी गई थी।

डॉक्टरों के सात सदस्यीय बोर्ड की जांच में हालत स्थिर पाए जाने के बाद सिंह को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

डेरा प्रमुख अपनी दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद 2017 से ही सुनारिया जेल में बंद है।

पंचकुला में एक विशेष सीबीआई अदालत ने अगस्त 2017 में उसे बलात्कार के दो मामलों में 20 साल की जेल की सजा सुनाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gurmeet Ram Rahim complains of stomach pain, investigation conducted in PGIMS Rohtak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे