Gurugram Water Crisis: सुबह 4 घंटे करेंगे यह काम, लगेगा 5 हजार का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

By धीरज मिश्रा | Published: May 24, 2024 06:36 PM2024-05-24T18:36:32+5:302024-05-24T18:40:05+5:30

Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम में रहने वाले लोग पीने के पानी का दुरुपयोग करते हैं तो सावधान हो जाए। गुरुग्राम नगर निगम अब ऐसे लोगों पर पैनी नजर रख रहा है जो पीने का पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं।

Gurgaon water crisis residents washing vehicles fine 5000 | Gurugram Water Crisis: सुबह 4 घंटे करेंगे यह काम, लगेगा 5 हजार का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

फाइल फोटो

Highlightsवाहन को पीने के पानी से धोया तो लगेगा 5 हजार रुपये का जुर्मानापानी की कमी को रोकने के लिए गुरुग्राम निगम ने लिया फैसला बार-बार उल्लघंन करने पर काट दिया जाएगा पानी कनेक्शन

Gurugram Water Crisis:गुरुग्राम में रहने वाले लोग पीने के पानी का दुरुपयोग करते हैं तो सावधान हो जाए। गुरुग्राम नगर निगम अब ऐसे लोगों पर पैनी नजर रख रहा है जो पीने का पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं। चूंकि, गुरुग्राम में पानी का संकट है। ऐसे में पीने के पानी का दुरुपयोग करते हुए लोगों को पकड़ा जाता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, अगर गुरुग्राम में रहने वाले लोग सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक अपने वाहनों को पीने के पानी से धोते हुए पाए जाते हैं तो उन पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। पानी की कमी के बीच पानी की बर्बादी को रोकने के लिए गुरुग्राम नगर निगम ने यह फैसला लिया है। निगम के अधिकारियों के अनुसार, पहले जुर्माना लगाया जाएगा।

अगर इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन किया जाएगा तो पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। वहीं, दोबारा कनेक्शन लेने के लिए दोबारा से शुल्क देना होगा। साथ ही इसमें एक हजार रुपये कनेक्शन शुल्क देना होगा। 

निर्माण कार्य के लिए पीने योग्य पानी का इस्तेमाल नहीं

एमसीजी आयुक्त नरहरि सिंह बांगर ने कहा कि निर्माण कार्य क्षेत्र में पीने योग्य पानी की के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है। उल्लंघन करने का 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही साथ यदि कोई ओवरहेड टैंक या नल लीक होता पाया गया तो धुलाई केंद्रों को सील कर दिया जाएगा। पानी का कनेक्शन भी काट दिया जाएगा। 

हरियाणा के कई हिस्सों में पानी का संकट

हरियाणा के कई अन्य हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं, जिससे जल संसाधनों पर दबाव पड़ा है, जिसके परिणामस्वरूप कई क्षेत्रों में जल संकट पैदा हो गया है। वहीं, कुछ हाउसिंग कॉलोनियों और सेक्टरों के निवासी पानी की आपूर्ति में कमी की शिकायत कर रहे हैं। सेक्टर 9 के एक निवासी ने कहा कि इलाके में पानी की भारी कमी है।

Web Title: Gurgaon water crisis residents washing vehicles fine 5000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे