गुपकार गठबंधन मंगलवार को करेगा बैठक

By भाषा | Updated: August 22, 2021 16:42 IST2021-08-22T16:42:11+5:302021-08-22T16:42:11+5:30

Gupkar alliance will meet on Tuesday | गुपकार गठबंधन मंगलवार को करेगा बैठक

गुपकार गठबंधन मंगलवार को करेगा बैठक

गुपकार घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के नेता जम्मू कश्मीर में वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने और आगे की रणनीति तय करने के लिए मंगलवार को यहां बैठक कर सकते हैं। इस संबंध में एक नेता ने कहा कि गठबंधन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के गुपकार स्थित आवास पर मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे यह बैठक होगी।उन्होंने कहा, ‘‘यह बैठक पहले हुई बैठकों से अलग होगी। इस बार न केवल घटक दलों के शीर्ष नेताओं को बुलाया गया है, बल्कि मध्यम स्तर के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।’’ नेता ने कहा कि बैठक के लिए किन नेताओं का चयन करना है, यह घटक दलों पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘घाटी के सभी हिस्सों के नेता भाग लेंगे और 150-200 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।’’ नेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर की वर्तमान स्थिति और आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gupkar alliance will meet on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे