जम्मू-कश्मीर: सर्दी में टूरिस्‍टों की चाहत की गर्मी को भुनाने की तैयारी में जुटा है गुलमर्ग

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 25, 2023 10:17 AM2023-10-25T10:17:18+5:302023-10-25T10:40:33+5:30

बारामुल्‍ला जिले में गुलमर्ग का प्रसिद्ध स्की रिसार्ट आगामी शीतकालीन पर्यटन सीजन के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है।

Gulmarg is preparing to capitalize on the heat of tourists' desire in winter | जम्मू-कश्मीर: सर्दी में टूरिस्‍टों की चाहत की गर्मी को भुनाने की तैयारी में जुटा है गुलमर्ग

फाइल फोटो

Highlightsस्की रिसार्ट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हो रहा हैपर्यटन व्‍यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि इस सर्दी में पर्यटकों की भारी आमद होगीगुलमर्ग ने खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के भव्य तीसरे संस्करण की मेजबानी की थी

जम्‍मू: उत्तरी कश्मीर के बारामुल्‍ला जिले में गुलमर्ग का प्रसिद्ध स्की रिसार्ट आगामी शीतकालीन पर्यटन सीजन के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है।यह रिसार्ट इस बार की सर्दी में टूरिस्‍टों की चाहत की गर्मी को पूरी तरह से भुना लेना चाहता है। इस रिसार्ट में पर्यटन व्‍यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस सर्दी में पर्यटकों की भारी आमद होगी।

पश्चिमी हिमालय में पीर पंजाल रेंज में स्थित गुलमर्ग केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटक और स्कीइंग गंतव्य जिला मुख्यालय बारामुल्‍ला से लगभग 32 किलोमीटर और राजधानी शहर, श्रीनगर से 50 किलोमीटर दूर स्थित है। यह शीतकालीन खेल प्रेमियों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है और दुनिया भर के पर्यटकों को लुभाने के लिए बहुत कुछ प्रदान करता है।

उल्लेखनीय है कि गुलमर्ग ने 10 फरवरी, 2023 को खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के भव्य तीसरे संस्करण की मेजबानी की थी। इस आयोजन में 29 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और संस्थागत टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले 1500 से अधिक एथलीटों ने 11 शीतकालीन खेल विषयों का प्रदर्शन किया था। इनमें स्कीइंग, कर्लिंग, बोबस्लेय, स्केलेटन, स्नोशू, नॉर्डिक स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, स्की पर्वतारोहण, आइस स्केटिंग, आइस हॉकी और बैंडी शामिल हैं।

इस बार की तैयारी के बाद की बैठक में पर्यटन सचिव डॉ. सैयद आबिद रशीद शाह ने आगामी शीतकालीन पर्यटन सीजन के बारे में आशा व्यक्त की और पर्यटकों की भारी आमद की उम्मीद जताई। उन्होंने गुलमर्ग की विविध पर्यटन संभावनाओं पर प्रकाश डाला, जो साहसिक पर्यटन, गोल्फ पर्यटन और यहां तक कि विवाह स्थल पर्यटन भी प्रदान करता है।

डॉ. आबिद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर्यटन की महत्वपूर्ण संभावनाएं हैं, केरन, गुरेज, टीटवाल, करनाह और कमान पोस्ट उरी जैसे स्थलों पर पर्यटकों की भारी आमद देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन गंतव्यों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के प्रयास चल रहे हैं।

पर्यटन सचिव ने कहा कि आगामी सर्दी के मौसम के लिए गुलमर्ग में तैयारियां जोरों पर हैं। इनमें रूट क्लीयरेंस, स्कीइंग, स्नो मैनेजमेंट और केबल कार संचालन शामिल हैं। पर्यटन सचिव के बकौल किसी भी असुविधा को रोकने के लिए स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों पर्यटकों के लिए सुविधा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। जिससे स्थानीय और गैर-स्थानीय पर्यटकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

जिला विकास आयुक्त बारामुल्‍ला डॉ. सैयद सेहरिश असगर ने भी पर्यटकों और आम जनता की सुविधा को आसान बनाने के लिए अतिरिक्त पार्किंग स्थानों की पहचान करने के लिए तंगमर्ग का देर रात दौरा किया। इस कदम का उद्देश्य प्रसिद्ध गंतव्य पर लगातार पार्किंग की समस्या का समाधान करना था।

Web Title: Gulmarg is preparing to capitalize on the heat of tourists' desire in winter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे