अहमदाबाद, दो जुलाई गुजराती फिल्मों और थियेटर के वरिष्ठ अभिनेता अरविंद राठौड़ का अहमदाबाद के पालड़ी इलाके में उनके आवास पर उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया।
वह 83 वर्ष के थे। फिल्मोद्योग के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि राठौड़ अविवाहित थे और कुछ समय पहले मुंबई फिल्म उद्योग छोड़ने से पहले अहमदाबाद में अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रहे थे।
लोकप्रिय गुजराती अभिनेता हितेन कुमार ने संवाददाताओं को बताया, “राठौड़ अहमदाबाद के पालड़ी में कुछ वर्षों से रह रहे थे। उनकी तबियत ठीक नहीं थी और वह उद्योग जगत के किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं थे। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।