12वीं बोर्ड में पढ़ाया जा रहा- रावण ने नहीं बल्कि भगवान राम ने किया था सीता का अपहरण

By पल्लवी कुमारी | Published: June 1, 2018 04:11 PM2018-06-01T16:11:10+5:302018-06-01T16:11:10+5:30

सीता का अपहरण रावण ने नहीं, राम ने किया था, ये वाक्य किताब 'इंट्रोडक्शन टु संस्कृत लिट्रेचर' के पृष्ठ संख्या 106 पर लिखा गया है।

gujarati 12th textbooks according Sita was not abducted by lord ram | 12वीं बोर्ड में पढ़ाया जा रहा- रावण ने नहीं बल्कि भगवान राम ने किया था सीता का अपहरण

12वीं बोर्ड में पढ़ाया जा रहा- रावण ने नहीं बल्कि भगवान राम ने किया था सीता का अपहरण

गांधीनगर, 1 जून:  गुजरात के स्कूलों में 12वीं की संस्कृत विषय के लिए आई किताबों में एक ऐसा तथ्य लिखा हुआ है, जिससे हर कोई हैरान हो गया है। असल में इस किसाब में लिखा हुआ है कि सीता का अपहरण लंका पति रावण ने नहीं बल्कि राजा राम ने किया था। मामला चर्चा में आने के बाद अधिकारियों ने ये कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है कि किताब का गलत अनुवाद हो गया है। 

सीता का अपहरण रावण ने नहीं, राम ने किया था, ये वाक्य किताब 'इंट्रोडक्शन टु संस्कृत लिट्रेचर' के पृष्ठ संख्या 106 पर लिखा गया है। यहां राम द्वारा सीता का अपहरण कर लिए जाने के बाद लक्ष्मण द्वारा राम को दिए गए संदेश का दिल छू जाने वाला वर्णन किया गया है।' गौरतलब है कि यहां राम की जगह रावण लिखा जाना चाहिए था। 

यूपी: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिया विचित्र बयान, कहा- टेस्ट ट्यूब तकनीक से पैदा हुई सीता जी

वहीं गुजराती टेक्सटबुक में छपे कालिदास के काव्य 'रघुवंशम' में यह बात सही लिखी हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया को रिटायर्ड संस्कृत प्रोफेसर वसंत भट्ट ने बताया कि यह तो सर्वज्ञात है कि सीता का अपहरण राम ने नहीं रावण ने किया था और 'रघुवंशम' में भी यही लिखा गया है।

इस बारे में जब गुजरात स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल टेक्स्टबुक्स के एग्जिक्यूटिव प्रेजिडेंट डॉ. नितिन पेठानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। हालांकि, बाद में उन्होंने गलती मान ली है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: gujarati 12th textbooks according Sita was not abducted by lord ram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात