यूपी: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिया विचित्र बयान, कहा- टेस्ट ट्यूब तकनीक से पैदा हुई सीता जी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 1, 2018 02:46 PM2018-06-01T14:46:28+5:302018-06-01T14:46:28+5:30

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव के बाद अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सुर्खियों में हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विवादित बयान दे दिया।

lucknow deputy cm dr dinesh sharma compares sitaji birth to test tube baby technology in ramayana era | यूपी: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिया विचित्र बयान, कहा- टेस्ट ट्यूब तकनीक से पैदा हुई सीता जी

यूपी: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिया विचित्र बयान, कहा- टेस्ट ट्यूब तकनीक से पैदा हुई सीता जी

लखनऊ, 1 जून:  त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव के बाद अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सुर्खियों में हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विवादित बयान दे दिया। खबर के मुताबिक हाल ही में उन्होंने कहा है कि सीता जी टेस्ट ट्यूब बेबी हो सकती हैं।

 मथुरा में हिंदी पत्रकारिता दिवस के एक कार्यक्रम के दौरान  टेक्नोलॉजी का उदाहरण देते हुए उप मुख्यमंत्री ने संजय और धृतराष्ट्र का भी उदाहरण दिया। डिप्टी सीएम ने कहा है कि सीता जी का जन्म घड़े की मदद से हुआ था, जो उस वक्त टेस्ट ट्यूब से बच्चे पैदा करने का एक तरीका था। कार्यक्रम में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि उन्होंने नारद को पहला पत्रकार भी बताया।


 उन्होंने बताया कि देश में पत्रकारिता कोई आधुनिककाल से ही शुरू नहीं बल्कि ये महाभारत काल से चली आ रही हैय़ इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि गुरुत्वाकर्षण बल, प्लास्टिक सर्जरी और परमाणु की खोज भी भारत में हुई थी। उन्होंने कहा कि ये लाइव टेलीकास्ट नहीं है तो क्या है कि हस्तिनापुर में बैठे संजय ने बैठे-बैठ कुरुक्षेत्र में हो रहे महाभारत के युद्ध का विहंगम दृश्य धृतराष्ट्र को बताते थे। दिनेश शर्मा ने कहा है कि इसी तरह सीता जी का जन्म एक घड़े से होने का भी जिक्र है, जो आज की टेस्ट ट्यूब बेबी टेक्नोलॉजी रही होगी। 


जनक जी के हल चलाने पर जमीन से एक घड़ा निकला और उसमें सीता जी निकलीं. वह कहीं न कहीं टेस्ट ट्यूब बेबी जैसी टेक्नोलॉजी रही होगी। आपको बता दें कि कि हाल ही में त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बिप्लब देव ने भी कहा था ति संजय और धृतराष्ट्र का उल्लेख करते हुए कहा था कि महाभारत काल में भी इंटरनेट था, तभी संजय धृतराष्ट्र को महाभारत के युद्ध की जानकारी दे पाए थे। 
 

Web Title: lucknow deputy cm dr dinesh sharma compares sitaji birth to test tube baby technology in ramayana era

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे