गुजरात केवल पूर्व पंजीकरण प्रणाली के माध्यम से 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण करेगा
By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:15 IST2021-05-24T21:15:58+5:302021-05-24T21:15:58+5:30

गुजरात केवल पूर्व पंजीकरण प्रणाली के माध्यम से 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण करेगा
अहमदाबाद, 24 मई केंद्र सरकार अब कोविन प्लेटफॉर्म पर 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए मौके पर पंजीकरण और अपॉइंटमेंट की अनुमति दे रहा है, जबकि गुजरात सरकार ने सोमवार को कहा कि वह वर्तमान प्रणाली के माध्यम से ही कोविड-19 टीकाकरण अभियान का संचालन करेगी, जिसमें टीका लेने से पहले पंजीकरण कराना और अपॉइंटमेंट लेना होता है।
केंद्र की घोषणा के बाद, गुजरात स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि "मौके पर पंजीकरण" की यह नई सुविधा अभी राज्य में लागू नहीं होगी।
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने बयान में कहा कि राज्य सरकार "पहले पंजीकरण कराने" की वर्तमान प्रणाली का पालन करना जारी रखेगी, जिसमें लाभार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद टीकाकरण की तारीख, समय और स्थान के बारे में जानकारी दी जाती है।
रवि ने कहा कि अभी तक इस प्रणाली में कोई बदलाव नहीं हुआ है और जो लोग टीका लगवाना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक मोबाइल ऐप्लिकेशन या वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीकरण कराना चाहिए।
उन्होंने कुछ मीडिया रिपोर्टों का भी खंडन किया, जिसमें कहा गया कि गुजरात में मोबाइल ऐप्लिकेशन या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पहले पंजीकरण कराने के बजाय, 18-44 आयु वर्ग के लोग अब टीकाकरण केंद्रों में सीधे जाकर "मौके पर" पंजीकरण का विकल्प चुन सकते हैं।
इससे पहले दिन में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर अब 18-44 आयु वर्ग के लिए मौके पर पंजीकरण और अपॉइंटमेंट की सुविधा दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।