गुजरात: उप चुनाव शुरू होने से पहले 57 हजार से अधिक की रकम के साथ दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 3, 2020 05:34 PM2020-11-03T17:34:05+5:302020-11-03T17:34:05+5:30

Gujarat: Two people arrested with an amount of more than 57 thousand before the by-elections begin | गुजरात: उप चुनाव शुरू होने से पहले 57 हजार से अधिक की रकम के साथ दो लोग गिरफ्तार

गुजरात: उप चुनाव शुरू होने से पहले 57 हजार से अधिक की रकम के साथ दो लोग गिरफ्तार

अहमदाबाद, तीन नवम्बर गुजरात में आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मंगलवार सुबह मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले वडोदरा जिले के करजन तालुका में पुलिस ने दो लोगों को 57 हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दावा किया कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए यह पैसे दिए थे।

गुजरात में उपचुनाव वाली आठ विधानसभा सीटों में करजन भी शामिल है जिस पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ।

करजन पुलिस के निरीक्षक ए. ए. देसाई ने कहा, ‘‘ हमने दो लोगों को 57, 700 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। हमें संदेह है कि वे चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं को प्रभावित करना चाहते थे।’’

उन्होंने बताया कि सोहेल चौहान (27) और विधनेश पटेल (27) को गिरफ्तार किया गया है। मीत पटेल, जिसने कथित तौर पर पैसे दिए थे उसकी तलाश जारी है।

मतदान के दौरान नकदी रखने के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा जारी एक अधिसूचना का उल्लंघन करने के आरोप में भादंवि की धारा 188 के तहत इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार पुलिस ने रोपा गांव के पास आधी रात को आरोपी की कार को रोका और उसकी तलाशी के दौरान कथित तौर पर नकदी बरामद हुई।

शिकायत के अनुसार उनसे जब पूछा गया कि पैसे कहा से आए तो उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता पटेल द्वारा पैसे देने का दावा किया।

प्राथमिकी के अनुसार दोनों ने मौके पर मौजूद पुलिस वालों को बताया कि पटेल ने गांव पहुंचने के बाद उसे फोन करने को कहा था और पैसे किसे दिए जाने थे, यह भी उसी को पता है।

इस बीच, गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) एस मुरली कृष्णा ने उन दो वीडियो का संज्ञान लिया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के कथित तौर पर करजन में पैसे बांटने का दावा किया गया है।

कृष्णा ने गांधीनगर में पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैंने वीडियो देखे। मैंने वडोदरा जिला चुनाव अधिकारी को इसकी जांच करने को कहा है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।’’

सीईओ ने बताया कि सभी आठ सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। वहीं मोरबी में भाजपा के मतदान केन्द्र के पास पर्चे बांटने के मामले में जिला चुनाव अधिकारी को जांच करने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि सुरेन्द्रनगर जिले के लिम्बडी विधानसभा क्षेत्र में गेदी गांव में फर्जी वोट डलने के आरोपों की भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

कष्णा ने कहा कि हालांकि प्राथमिक जांच में इन आरोपों के गलत होने के संकेत मिले हैं।

Web Title: Gujarat: Two people arrested with an amount of more than 57 thousand before the by-elections begin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे