Gujarat Rajya Sabha elections: विदेश मंत्री जयशंकर, केसरीसिंह और देसाई चुने जाएंगे निर्विरोध!, जानिए इनके बारे में
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2023 16:34 IST2023-07-12T16:33:04+5:302023-07-12T16:34:44+5:30
Gujarat Rajya Sabha elections: तीन राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को प्रस्तावित चुनाव लगभग एकतरफा होगा, क्योंकि कांग्रेस ने यह कहते हुए किसी भी उम्मीदवार को मैदान में न उतारने का फैसला किया है कि उसके पास लड़ने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है।

file photo
Gujarat Rajya Sabha elections: विदेश मंत्री एस. जयशंकर के राज्यसभा के लिए गुजरात से नामांकन दाखिल करने के दो दिन बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो और उम्मीदवारों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
तीन राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को प्रस्तावित चुनाव लगभग एकतरफा होगा, क्योंकि कांग्रेस ने यह कहते हुए किसी भी उम्मीदवार को मैदान में न उतारने का फैसला किया है कि उसके पास लड़ने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है। भाजपा ने संसद के उच्च सदन के चुनाव के लिए बुधवार को अपने शेष दो उम्मीदवारों के तौर पर केसरीसिंह झाला और बाबूभाई देसाई के नामों की घोषणा की।
झाला और देसाई ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी. आर. पाटिल के साथ दोपहर में राज्य विधानसभा भवन में निर्वाचन अधिकारी रीता मेहता को अपने नामांकन प्रपत्र सौंपे। केसरी सिंह झाला दिवंगत कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री दिग्विजयसिंह झाला के बेटे हैं।
#WATCH | Gujarat: BJP leaders Babubhai Jesangbhai Desai and Kesrivevsinh Zala file their nominations for the forthcoming Rajya Sabha elections, in Gandhinagar. pic.twitter.com/5ZE45sOcbz
— ANI (@ANI) July 12, 2023
वह सौराष्ट्र के वांकानेर के शाही राजपूत परिवार से सम्बद्ध हैं। वह पिछले कई सालों से भाजपा में सक्रिय थे। देसाई उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले में कांकरेज के पूर्व विधायक (2007-2012) हैं और 'मालधारी' (पशुपालक) समुदाय से आते हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है।
यदि आवश्यक हुआ, तो मतदान 24 जुलाई को होगा। चार साल पहले जयशंकर ने पहली बार गुजरात से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने सोमवार को दूसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया। गुजरात की 11 राज्यसभा सीट में से आठ पर वर्तमान में भाजपा और शेष पर कांग्रेस का कब्जा है।
भाजपा के कब्जे वाली आठ सीट में से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। जरूरत पड़ने पर इन तीन सीट के लिए मतदान होगा। कांग्रेस ने पहले ही कह दिया था कि वह गुजरात की तीन राज्यसभा सीट के लिए चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
क्योंकि 182-सदस्यीय राज्य विधानसभा में उसके पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं। पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने रिकॉर्ड 156 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस ने राज्य के गठन के बाद से अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया और वह सिर्फ 17 सीट हासिल कर पाई थी।