नित्यानंद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग करेगी गुजरात पुलिस
By भाषा | Updated: December 6, 2019 06:13 IST2019-12-06T06:13:19+5:302019-12-06T06:13:19+5:30
गुजरात पुलिस स्वयंभू बाबा नित्यानंद का पता लगाने के लिए इंटरपोल से उसके खिलाफ ‘ब्यू कॉर्नर नोटिस’जारी करने की मांग करेगी।

नित्यानंद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग करेगी गुजरात पुलिस
गुजरात पुलिस स्वयंभू बाबा नित्यानंद का पता लगाने के लिए इंटरपोल से उसके खिलाफ ‘ब्यू कॉर्नर नोटिस’जारी करने की मांग करेगी। नित्यानंद के खिलाफ अपहरण और गैरकानूनी तरीके से किसी को रोक के रखने के मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को इस संबंध में बृहस्पतिवार को एक पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा,‘‘इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग करने के लिए सीआईडी नोडल एजेंसी होती है। हमने नित्यानंद का पता लगाने के लिए नोटिस जारी करने के संबंध में सीआईडी को पत्र भेजा है।’’
गौरतलब है कि ब्लू कॉर्नर नोटिस सदस्य देशों को इस बात के लिए बाध्य करता है कि वह अपराध में लिप्त किसी व्यक्ति का पता ठिकाना साझा करे। नित्यानंद के आश्रम से दो लड़कियों के लापता हो जाने के बाद पिछले माह उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस की तलाश के बीच ऐसी रिपोर्टें सामने आई हैं कि नित्यानंद ने इक्वाडोर के पास एक द्वीप पर ‘हिंदू राष्ट्र’ कैलासा बनाया है । इसका अपना ध्वज और राजनीतिक सेटअप है। भाषा शोभना नीरज नीरज