सुरेंद्रनगर, 12 दिसंबर गुजरात के सुरेंद्रनगर में रविवार को दो बसों के बीच टक्कर में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
लखतार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सुरेंद्रनगर से अहमदाबाद जा रही राज्य परिवहन की एक बस की छराड गांव के समीप ओवरटेक की कोशिश की वजह से विपरित दिशा से आ रही एक निजी बस से टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान निजी बस के यात्री मनसुख गुज्जर के रूप में हुई है, वहीं दोनों वाहन के आठ घायलों यात्रियों को सुरेंद्रनगर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।