गुजरात: एनसीबी ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का नशीला पदार्थ मेफेड्रोन जब्त किया, सात गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 17, 2021 19:36 IST2021-06-17T19:36:17+5:302021-06-17T19:36:17+5:30

Gujarat: NCB seizes mephedrone, a narcotic substance worth over Rs 1 crore, seven arrested | गुजरात: एनसीबी ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का नशीला पदार्थ मेफेड्रोन जब्त किया, सात गिरफ्तार

गुजरात: एनसीबी ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का नशीला पदार्थ मेफेड्रोन जब्त किया, सात गिरफ्तार

अहमदाबाद, 17 जून स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गुजरात में सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 994 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ 'मेफेड्रोन' जब्त किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी की अहमदाबाद इकाई के क्षेत्रीय निदेशक एस के मिश्रा ने कहा कि एनसीबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वडोदरा शहर के निकट सौदा कर रहे मादक पदार्थ आपूर्तिकर्ताओं और खरीदारों को पकड़ा।

उन्होंने कहा कि 994 ग्राम मेफेड्रोन के साथ दो महिलाओं समेत कम से कम सात लोगों को पकड़ा गया। टीम ने आरोपियों के पास से 7.5 लाख से अधिक की नकदी और तीन वाहन भी बरामद किये हैं।

मिश्रा ने कहा कि सभी आरोपी गुजरात के विभिन्न भागों से हैं। मादक पदार्थ पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से लाए जाने का संदेह है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: NCB seizes mephedrone, a narcotic substance worth over Rs 1 crore, seven arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे