गुजरात: सीएम पटेल के कार्यक्रम के दौरान सोता पाया गया निकाय अधिकारी, तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 30, 2023 05:04 PM2023-04-30T17:04:56+5:302023-04-30T17:13:58+5:30

इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री पटेल ने एक ट्वीट भी किया था और कहा था कि ‘‘(2001 के) भूकंप के बाद बहुत बड़े पैमाने पर प्रभावित लोगों का पुनर्वास किया गया। (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र भाई मोदी जी का भी कच्छ से गहरा लगाव है। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में कच्छ अनेक कठिनाइयों से निकलकर विकास पथ में अग्रणी बना है।’’

Gujarat Municipal officer jigar patel found sleeping during CM Patel program suspended with immediate effect video | गुजरात: सीएम पटेल के कार्यक्रम के दौरान सोता पाया गया निकाय अधिकारी, तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter @AcharyaJay22_17

Highlightsगुजरात के भुज नगरपालिका के मुख्य अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें कथित तौर पर सीएम पटेल के एक कार्यक्रम में सोते हुए पाया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें घोर लापरवाही और कर्तव्य के प्रति समर्पण की कमी के लिए सस्पेंड किया गया है।

गांधीनगर: गुजरात के कच्छ जिले में भुज नगरपालिका के मुख्य अधिकारी को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम के दौरान झपकी लेने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जिगर पटेल को राज्य के शहरी विकास और शहरी आवास विभाग द्वारा शनिवार शाम को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि भुज के कार्यक्रम में पटेल सोते हुए दिखाई दिए थे। पटेल के सोने का फुटेज सामने आया था।

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे सीएम पटेल भाषण दे रहे है और उस दौरान अधिकारी कार्यक्रम में बैठे-बैठे सो रहे है। ऐसे में जब ये यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है, सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर खूब मजे ले रहे है और तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे है।

इस कारण अधिकारी हुआ है निलंबित 

मामले में बोलते हुए अधिकारी ने कहा है कि ‘‘घोर लापरवाही और कर्तव्य के प्रति समर्पण की कमी के लिए उन्हें निलंबित करने का आदेश गुजरात सिविल सेवा (अनुशासन और अपील) नियमावली, 1971 के नियम 5 (1) (ए) के तहत जारी किया गया। उनके आचरण और चूक के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।’’

कार्यक्रम को लेकर क्या बोले सीएम पटेल

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पटेल ने कच्छ में भूकंप प्रभावित लगभग 14,000 लोगों के पुनर्वास के लिए आवास के स्वामित्व के दस्तावेज वितरित किए। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था, ‘‘(2001 के) भूकंप के बाद बहुत बड़े पैमाने पर प्रभावित लोगों का पुनर्वास किया गया। (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र भाई मोदी जी का भी कच्छ से गहरा लगाव है। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में कच्छ अनेक कठिनाइयों से निकलकर विकास पथ में अग्रणी बना है।’’
 

Web Title: Gujarat Municipal officer jigar patel found sleeping during CM Patel program suspended with immediate effect video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे