गुजरात के नेताओं ने कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Published: May 16, 2021 04:17 PM2021-05-16T16:17:34+5:302021-05-16T16:17:34+5:30

Gujarat leaders mourn the death of Congress MP Rajiv Satav | गुजरात के नेताओं ने कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन पर शोक जताया

गुजरात के नेताओं ने कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन पर शोक जताया

अहमदाबाद, 16 मई गुजरात में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव सातव के निधन पर शोक जताया है।

सातव मार्च 2018 से गुजरात के लिए कांग्रेस के प्रभारी थे और राज्य की राजनीति में सक्रिय थे,जहां पिछले दो दशकों से भाजपा का दबदबा कायम है।

राजीव सातव का रविवार को पुणे के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। कुछ दिनों पहले ही वह कोविड-19 से उबरे थे। वह 46 वर्ष के थे। सातव की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वह 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजराती में ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राजीव सातव जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है। वह सार्वजनिक जीवन में हमेशा सक्रिय रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।’’

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने कहा कि सातव की सादगी, मुस्कान, जमीनी स्तर पर जुड़ाव और पार्टी के प्रति निष्ठा हमेशा याद रखी जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावडा और पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के पूर्व नेता शंकरसिंह वाघेला ने भी सातव को श्रद्धांजलि दी। वाघेला ने कहा कि सातव के युवा नेतृत्व और बेहतरीन कार्य शैली ने सबको प्रभावित किया।

गुजरात कांग्रेस ने एक बयान जारी कर कहा कि अर्जुन मोढवादिया, भरतसिंह सोलंकी, शक्तिसिंह गोहिल और हार्दिक पटेल समेत अन्य नेताओं ने सातव के निधन पर शोक जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat leaders mourn the death of Congress MP Rajiv Satav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे