अहमदाबाद, 30 मार्च भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद में कोविड-19 के मामले बढ़ कर 70 हो गए हैं। नगर निकाय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रविवार को संस्थान ने कहा था कि पिछले दो सप्ताह में उसके 45 छात्र, शिक्षक और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
अहमदाबाद नगर निगम के उप स्वास्थ्य अधिकारी मेहुल आचार्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, “आईआईएम-ए में अब संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 70 हो गई है।”
उन्होंने कहा कि संस्थान के परिसर में आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, जिसमें इन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।