गुजरात: वलसाड में भारी बारिश, महेसाणा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

By भाषा | Published: August 31, 2021 05:25 PM2021-08-31T17:25:11+5:302021-08-31T17:25:11+5:30

Gujarat: Heavy rain in Valsad, two people died due to lightning in Mahesana | गुजरात: वलसाड में भारी बारिश, महेसाणा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

गुजरात: वलसाड में भारी बारिश, महेसाणा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

वलसाड जिले और दक्षिण गुजरात के अन्य इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश के बाद कई निचले इलाकों में पानी भर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महेसाणा जिले में सोमवार रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अनुमान लगाया है। राज्य आपदा अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार मंगलवार को सुबह छह बजे से दोपहर तक वलसाड जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। उमरग्राम तालुका में 225 मिमी बारिश हुई जबकि वापी में 109 मिमी बारिश हुई। एसईओसी ने बताया कि वलसाड के कपराडा और पारडी तालुकाओं में क्रमश: 54 और 29 मिमी बारिश हुई। वहीं पड़ोसी नवसारी जिले के खेरग्राम में इस अवधि में 26 मिमी बारिश हुई। वलसाड में कई निचले इलाकों में पानी भर जाने से सामान्य जन-जीवन और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। सोमवार शाम से ही गुजरात के कई इलाकों में बारिश हो रही है। विसनगर तालुका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महेसाणा के गणपतपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला और एक किशोर की मौत हो गई। एसईओसी के अनुसार मंगलवार सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में राज्य के 251 तालुकाओं में से 155 में बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार गुजरात में अब तक इस मानसून के मौसम में 50 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं राज्य के कुल 33 जिलों में से छह ‘व्यापक तौर पर कम बारिश’ श्रेणी में हैं यानी यहां 60 प्रतिशत से अधिक तक कम बारिश हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Heavy rain in Valsad, two people died due to lightning in Mahesana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे