गुजरात सरकार ने किसानों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की
By भाषा | Updated: October 19, 2021 22:38 IST2021-10-19T22:38:05+5:302021-10-19T22:38:05+5:30

गुजरात सरकार ने किसानों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की
अहमदाबाद, 19 अक्टूबर गुजरात सरकार ने मंगलवार को उन चार जिलों के किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की जहां पिछले महीने भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा। सरकार ने कहा कि उन्हें प्रति हेक्टेयर 13 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘‘कृषि राहत पैकेज’’के तहत चार जिलों में अत्यधिक बारिश के कारण प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 13 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए मुआवजा दिया जाएगा।
गुजरात के कुछ इलाकों में सितंबर में भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने कृषि क्षति सर्वेक्षण का आदेश दिया था।
राज्य सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि चार जिलों -- जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और पोरबंदर को ‘‘कृषि राहत पैकेज’’के तहत कवर किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।