गुजरात चुनाव: भाजपा आज सभी 183 उम्मीदवारों के नाम की कर सकती है घोषणा, नए और युवा चेहरों को तरजीह देने की सलाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2022 11:49 AM2022-11-09T11:49:13+5:302022-11-09T12:29:56+5:30

भाजपा का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होगा।

Gujarat elections 2022 BJP can decide the names of all 183 candidates today suggestions to give preference to new and young faces | गुजरात चुनाव: भाजपा आज सभी 183 उम्मीदवारों के नाम की कर सकती है घोषणा, नए और युवा चेहरों को तरजीह देने की सलाह

गुजरात चुनाव: भाजपा आज सभी 183 उम्मीदवारों के नाम की कर सकती है घोषणा, नए और युवा चेहरों को तरजीह देने की सलाह

Highlights भाजपा बैठक के दौरान सभी 183 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती हैअगले कुछ दिनों में भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। पार्टी को सुझाव मिले हैं कि उसे नए और युवा चेहरों को चुनना चाहिए।

नयी दिल्लीः भाजपा का शीर्ष नेतृत्व गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर आज विचार-विमर्श करेगा जिसके लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए शाम को यहां बैठक करेगी। इस समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। भाजपा का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होगा।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा बैठक के दौरान सभी 183 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है और अगले कुछ दिनों में सूची जारी कर सकती है। उन्होंने बताया कि सीटों पर बंटवारे के लिहाज से नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन में नयी ऊर्जा फूंकना चाहती है। इसे देखते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर रखने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है। सूत्रों ने यह भी बताया कि पार्टी को सुझाव मिले हैं कि उसे नए और युवा चेहरों को चुनना चाहिए।

राज्य के 2017 विधानसभा चुनाव के कड़े मुकाबले में भाजपा ने 99 और उसकी मुख्य प्रतिंद्वद्वी कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के कई विधायकों के दल बदलने के कारण विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 111 हो गयी है और इसकी संभावना कम ही है कि भाजपा सभी मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट देगी। इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के आने से भाजपा और कांग्रेस के सामने नयी चुनौती पैदा हो गयी है। भाषा गोला नरेश नरेश

Web Title: Gujarat elections 2022 BJP can decide the names of all 183 candidates today suggestions to give preference to new and young faces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे