लाइव न्यूज़ :

Gujarat Exit Poll 2022: 'जन की बात' ने भाजपा को दिया 129 सीट, सूबे में फिर से लहरा सकता है भगवा परचम, कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी दल, आप तीसरे पायदान पर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 5, 2022 19:24 IST

गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद 'जन की बात' ने अपने एग्जिट पोल में सूबे की सत्ताधारी भाजपा को 192 सीटें दी है।

Open in App
ठळक मुद्देगुजरात में भाजपा का कब्जा रहेगा बरकरार, 'जन की बात' ने एक्गिज पोल में दिया 129 सीटवहीं विपक्षी दल के तौर पर कांग्रेस को 42 और आम आदमी पार्टी को 10 सीटें मिलने का अनुमान मोरबी हादसे के कारण बैकफुट पर चल रही भाजपा के लिए सर्वे से मिली राहत की खबर

दिल्ली: गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद 'जन की बात' ने देर शाम अपना चुनावी सर्वे यानी एग्जिट पोल जारी किया। जन की बात ने स्पष्ट तौर पर सूबे की सत्ताधारी भाजपा को 129 सीटें देते हुए इस बात का संकेत दे दिया है कि 8 दिसंबर को खुलने वाले ईवीएम बक्सों के जरिये जनता एकबार फिर से अगले पांच सालों के लिए राज्य की कामन सौंपने जा रही है। वहीं विपक्षी दल के तौर पर इस बार भी कांग्रेस ही मुख्य भूमिका में रहने वाली है। 

सर्वे के मुताबिक विपक्षी दल कंग्रेस की झोली में कुल 43 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही है, वहीं दिल्ली से सारे तामझाम के साथ गुजरात की सत्ता पर कब्जा करने के लिए कूच करने वाली आम आदमी पार्टी को गोवा विधानसभा चुनाव की तरह यहां भी भारी झटका लग सकता है। 'जन की बात' के सर्वे पर यकीन किया जाए तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी एकबार फिर फेल होती हुई नजर आ रही है और आम आदमी पार्टी को महज 10 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

लेकिन चूंकि आम आदमी पार्टी ने पहली बार गुजरात विधानसभा चुनाव में दस्तक दी है, इस लिहाज से उसका प्रदर्शन बेहतर ही माना जाएगा, लेकिन इस पूरे सर्वे में सबसे बड़ा झटका देशव्यापी 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लगा है क्योंकि 'भारत जोड़ो यात्रा' के बीच में गुजरात इलेक्शन में कैंपेन करने पहुंचे राहुल गांधी ने हर तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का प्रयास किया था लेकिन सर्वे को देखने से पता चलता है कि गुजरात की जनता ने एक बार फिर राहुल गांधी की बातों को सिरे से खारिज कर दिया है।

इस सर्वे में एक बात औऱ गौर करने की है कि मोरबी हादसे के बाद भाजपा के मन में भी थोड़े संशय की स्थिति पैदा हो गई थी और विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा की भूपेंद्र पटेल सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर काफी हमलावर था लेकिन सर्वे के नतीजे में इस तरह के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं कि मोरबी हादसे से भाजपा को किसी तरह को कोई झटका लगा है।

मालूम हो कि गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। वहीं बीते विधानसभा चुनाव 2017 की बात करें तो भाजपा ने उसमें 99 सीटें जीती थीं, वहीं कांग्रेस ने 77 सीटों पर कब्जा जमाय था। यानी इस बार भाजपा को और भी प्रचंड जीत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

गुजरात में पहले चरण में 1 दिसंबर को राज्य की 89 सीटों पर मतदान है। वहीं दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान है। विधानसभा चुनाव पहले चरण में कुल 19 जिलों की 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हैं। गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के नतीजों के साथ 8 दिसंबर को आएगा।  

टॅग्स :एग्जिट पोल्सगुजरात विधानसभा चुनाव 2022BJPकांग्रेसआम आदमी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत