गुजरात : पीएमओ अधिकारियों के नाम पर ईमेल भेजने के मामले में डॉक्टर गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 27, 2020 09:12 PM2020-11-27T21:12:40+5:302020-11-27T21:12:40+5:30

Gujarat: Doctor arrested for sending emails in the name of PMO officials | गुजरात : पीएमओ अधिकारियों के नाम पर ईमेल भेजने के मामले में डॉक्टर गिरफ्तार

गुजरात : पीएमओ अधिकारियों के नाम पर ईमेल भेजने के मामले में डॉक्टर गिरफ्तार

अहमदाबाद, 27 नवंबर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों के नाम पर ईमेल पते बनाने और गुजरात के सरकारी अधिकारियों को अपनी शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करने का आदेश देने के आरोप में शुक्रवार को एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है।

अहमदाबाद साइबर अपराध शाखा ने आरोपी डॉक्टर विजय पारिख को उसके अमरेली स्थित आवास से गिरफ्तार किया। शाखा ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, हाल ही में गुजरात के कुछ वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ ही आईपीएस अधिकारियों को ईमेल प्राप्त हुए, जिन्हें भेजने वाले ने अपनी पहचान पीएमओ अधिकारियों के रूप में जाहिर की।

ईमेल में कहा गया था कि पारिख ने अहमदाबाद के परिमल गार्डन इलाके में निशीथ शाह से दो कार्यालय खरीदे थे लेकिन शाह ने धोखाधड़ी की और उसे कार्यालय का कब्जा नहीं दिया।

साथ ही कहा गया कि पारिख ने न्याय के लिए पीएमओ का दरवाजा खटखटाया है और राज्य के अधिकारियों को ''डॉक्टर पारिख के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए और कार्यालय का कब्जा प्राप्त करने में उनकी सहायता की जानी चाहिए।''

विज्ञप्ति के मुताबिक, ईमेल के संबंध में पड़ताल करने पर साइबर अपराध शाखा ने पाया कि पारिख ने सरकारी अधिकारियों पर दबाव डालने के लिए खुद ही ये ईमेल पते बनाए थे। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Doctor arrested for sending emails in the name of PMO officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे