गुजरात कांग्रेस ने अहमद पटेल को दी श्रद्धांजलि
By भाषा | Updated: December 5, 2020 16:54 IST2020-12-05T16:54:52+5:302020-12-05T16:54:52+5:30

गुजरात कांग्रेस ने अहमद पटेल को दी श्रद्धांजलि
अहमदाबाद, पांच दिसंबर गुजरात प्रदेश कांग्रेस की ओर से यहां शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल को श्रद्धांजलि दी गई।
पटेल का 25 नवंबर को निधन हो गया था।
सरदार स्मारक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 71 वर्षीय पटेल के बेटे फैसल पटेल, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के गुजरात प्रभारी राजीव सातव, अमित चावड़ा, परेश धनानि, भरतसिंह सोलंकी, अर्जुन मोढवाडिया और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल मौजूद थे।
कार्यक्रम के शामिल हुए लोगों को धन्यवाद देते हुए फैसल पटेल ने कहा कि दिल्ली स्थित उनका आवास गुजरात के लोगों के लिए हमेशा खुला है।
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष चावड़ा ने कहा कि पटेल ने अपना पूरा जीवन समुदाय, राज्य और देश की सेवा में लगा दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।