लाइव न्यूज़ :

गुजरात विस्फोट: अहमदाबाद के गोदाम में विस्फोट से 12 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 4, 2020 23:55 IST

Open in App

अहमदाबाद, चार नवम्बर गुजरात में रसायन के एक गोदाम में बुधवार सुबह हुए विस्फोट से इसका एक हिस्सा ढह गया, जिससे पांच महिलाओं समेत कम-से-कम 12 श्रमिकों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक औद्योगिक क्षेत्र, पिराना-पिपलाज रोड पर स्थित इमारत में विस्फोट हुआ। इस गोदाम में रसायन के ड्रम रखे हुए थे।

नौ घंटे तक तलाश और बचाव अभियान के दौरान शहर के अग्निशमन दल ने मलबे से 12 शवों को निकाला और नौ अन्य लोगों को बचाया। अभियान रात करीब आठ बजकर 30 मिनट पर समाप्त हुआ। घायलों को अहमदाबाद नगर निगम संचालित एलजी अस्पताल ले जाया गया है।

गोदाम में सुबह 11 बजे शक्तिशाली विस्फोट की वजह से ढांचे को नुकसान पहुंचा और पड़ोसी गोदामों में आग लग गई, जहां मजदूर तैयार कपड़ों को पैक कर रहे थे।

दमकल विभाग के प्रमुख अधिकारी एम.एफ दस्तूर ने कहा,'' हमारा अभियान अब समाप्त हुआ। हमने मलब से 12 शवों को निकाला। नौ लोगों को जिंदा बचाया। आग पर 30 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया। हमारा अभियान मुख्य रूप से मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालना था।’’

उन्होंने बताया कि शाम में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम ने भी काम शुरू किया था। अधिकारी ने बताया कि लोगों की मौत विस्फोट की वजह से हुई है और बाकी क्षति भी इसकी वजह से हुई। आग मामूली रूप से ही लगी थी। इमारत विस्फोट की वजह से गिरा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘अहमदाबाद के गोदाम में आग लगने से जानमाल के नुकसान की खबर से मैं व्यथित हूं। मृतकों को श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं।’’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वह अहमदाबाद में एक गोदाम में आग लगने से हुई मौतों की खबर सुनकर दुखी हैं।

कोविंद ने ट्वीट किया, ''गुजरात के अहमदाबाद में एक गोदाम में आग लगने से हुई मौतों की खबर सुनकर दुख हुआ। शोकाकुल परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।''

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मृतक के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की राशि मुआवजे के रूप में देने की घोषणा की है। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों विपुल मित्रा और संजीव कुमार को घटना की जांच के लिए नियुक्त किया है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वढाका में ‘प्रोथोम आलो’ और ‘द डेली स्टार’ कार्यालयों में तोड़फोड़-आगजनी, बांग्लादेशी पत्रकारों ने कहा-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अब मुख्य मुद्दा नहीं, जीवित रहने का अधिकार खतरे में

क्राइम अलर्टदिल्ली मोहन गार्डनः 30 साल की पत्नी आरती की गला घोंटकर हत्या, पति ने 3 नाबालिग बच्चों के सामने मारा, फरार

कारोबारक्रिसमस और नए साल से पहले राहत, ‘गिफ्ट सिटी’ में शराब सेवन में ढील, केवल फोटो दिखाकर जमकर छलाकाइये?

क्रिकेटAbu Dhabi Knight Riders vs Sharjah Warriorz: 24 गेंद, 18 रन और 3 विकेट, 37 वर्षीय आदिल ने अबूधाबी नाइट राइडर्स के खिलाड़ी को नचाया और टीम को दिलाई जीत

ज़रा हटकेश्रीनगर के एसएमएचएस ऑस्पताल के एंटी रेबीज क्लिनिक में 6,500 से ज्‍यादा केस, कुत्तों से ज्यादा बिल्लियों ने काटा

भारत अधिक खबरें

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारतनेशनल हेराल्ड मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा?, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-भारत में ऐसा नहीं हो सकता चोरी करके आदमी बच जाए

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट