गुजरात भाजपा ने महामारी के कारण 'चिंतन शिविर' स्थगित किया

By भाषा | Published: November 20, 2020 05:20 PM2020-11-20T17:20:27+5:302020-11-20T17:20:27+5:30

Gujarat BJP postpones 'Chintan Camp' due to epidemic | गुजरात भाजपा ने महामारी के कारण 'चिंतन शिविर' स्थगित किया

गुजरात भाजपा ने महामारी के कारण 'चिंतन शिविर' स्थगित किया

अहमदाबाद, 20 नवंबर गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण में 21 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय 'चिंतन शिविर' को स्थगित कर दिया है । पार्टी के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भरत पांड्या ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल को गांधीनगर में आयोजित किये जाने वाले इस दो दिवसीय चिंतन शिविर की अध्यक्षता करनी थी । मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी इस शिविर में शामिल होना था ।

उन्होंने बताया, ''लोगों से संबंधित मुद्दों पर, पार्टी के संगठन के बारे में एवं चुनाव के बारे में चर्चा करने के लिये भाजपा में चिंतन शिविर आयोजित करना एक पुरानी परंपरा है। मौजूदा कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुये हमने इसे फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है ।''

उन्होंने बताया कि उचित समय आने पर भविष्य में इस चिंतन शिविर का आयोजन किया जायेगा ।

गुजरात में इस महीने की शुरूआत में कोविड—19 के मामलों में अचानक तेजी से उछाल आया था । बृहस्पतिवार को 1300 से अधिक नये मामले सामने आये थे। इनमें से 246 मामले अकेले अहमदाबाद में सामने आये थे । गांधी नगर में बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे तक पिछले 24 घंटों में 80 नये मामले सामने आये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat BJP postpones 'Chintan Camp' due to epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे