अहमदाबाद, 12 नवंबर गुजरात आतंकवाद-विरोधी दस्ते (एटीएस) ने बृहस्पतिवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 27 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का प्रतिबंधित मादक पदार्थ ‘मेथामफेटामाइन’ बरामद किया।
एटीएस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गिरफ्तार लोगों की पहचान भरुच निवासियों तौसिफ पटेल और सिराज सान्वी, सूरत निवासी याह्या पटेल और मुंबई निवासी मोहम्मद अशरफ खान के रूप में हुई है।
उसमें कहा गया है कि सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने वलसाड जिले में भिलाड गांव के पास होटल पर नजर रखी और चारों आरोपियों के वहां पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया।
एटीएस ने बताया कि आरोपियों के पास 274.63 ग्राम मेथामफेटामाइन बरामद हुआ है जिसकी कीमत 27.46 लाख रुपये आंकी गई है।
विज्ञप्ति के अनुसार, प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपियों ने मुंबई से मादक पदार्थ खरीदा था और उसे दक्षिण गुजरात में बेचने वाले थे।
मामले में आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।