गुजरात एटीएस ने 120 किलोग्राम मादक पदार्थ किए जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 15, 2021 10:23 AM2021-11-15T10:23:21+5:302021-11-15T10:23:21+5:30

Gujarat ATS confiscated 120 kg of narcotics, three people arrested | गुजरात एटीएस ने 120 किलोग्राम मादक पदार्थ किए जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

गुजरात एटीएस ने 120 किलोग्राम मादक पदार्थ किए जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

अहमदाबाद (गुजरात), 15 नवंबर गुजरात आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) ने राज्य के मोरबी जिले में तीन लोगों के पास से 120 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रविवार रात जब्त किए गए मादक पदार्थ की उचित कीमत उन्हें अभी नहीं पता है। हालांकि यह कई करोड़ के हैं।

अधिकारियों के अनुसार, नवलखी बंदरगाह के पास स्थित ज़िनज़ुदा गांव से 120 किलोग्राम मादक पदार्थ की जब्ती के बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान को एटीएस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया।

राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मादक पदार्थों के खतरे से निपटने के लिए पुलिस के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात पुलिस की एक और उपलब्धि। गुजरात पुलिस मादक पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए बढ़-चढ़कर कार्रवाई कर रही है। गुजरात एटीएस ने करीब 120 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं।’’

मंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस के माहनिदेशक दिन में मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat ATS confiscated 120 kg of narcotics, three people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे