गुजरात: अडानी द्वारा संचालित KGK अस्पताल में पांच महीनों में 111 शिशुओं की मौत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 26, 2018 05:36 AM2018-05-26T05:36:08+5:302018-05-26T05:36:08+5:30

अडानी ग्रुप द्वारा संचालित गुजरात के सबसे प्रतिष्ठित अडानी एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संचालित के जी के जनरल हॉस्पिटल में बीते पांच महीनों में हुई 111 नवजात शिशुओं की मौत से मामला गरमा गया है।

Gujarat: 111 children die in five months in KGK hospital run by Adani | गुजरात: अडानी द्वारा संचालित KGK अस्पताल में पांच महीनों में 111 शिशुओं की मौत

गुजरात: अडानी द्वारा संचालित KGK अस्पताल में पांच महीनों में 111 शिशुओं की मौत

अहमदाबाद/भुज, 26 मई। अडानी ग्रुप द्वारा संचालित गुजरात के सबसे प्रतिष्ठित अडानी एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संचालित के जी के जनरल हॉस्पिटल में बीते पांच महीनों में हुई 111 नवजात शिशुओं की मौत से मामला गरमा गया है। इतनी बड़ी संख्या में शिशुओं की मौत के चलते के जी के जनरल हॉस्पिटल सवालों के घेरे में हैं। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। शिशुओं की मौतों के आंकड़े अस्पताल प्रशासन ने बीती 20 को बताए थे। इन आंकड़ों के मुताबिक 20 मई तक 2018 के पहले पांच महीने में 111 शिशुओं की मौत हुई है। 

आंकड़े गिनाते हुए अस्पताल प्रशासन ने इन बच्चों की मौत का कारण उन्हें देरी से भर्ती कराया जाना या कुपोषण से उनकी मौत को कारण बताया है। गुजरात सरकार ने इस मामले में जांच का आदेश देते हुए विशेषज्ञों की एक टीम गठित कर दी है।  

वहीं इस मामले में गुजरात स्वास्थ्य आयुक्त जयंती रवि ने कहा कि, ‘हमने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है। टीम के रिपोर्ट सौंपने के बाद हम उचित कदम उठाएंगे।’

Web Title: Gujarat: 111 children die in five months in KGK hospital run by Adani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे