चलती ट्रेन में समाजवादी पार्टी के नेता को धमकी देने के आरोप में GRP ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 22, 2019 08:42 PM2019-07-22T20:42:54+5:302019-07-22T20:42:54+5:30

मध्य प्रदेशः डॉ. सुनीलम से अभद्रता करने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी भोपाल के रहने वाले है. 

GRP arrested 5 people for threatening Samajwadi Party leader dr sunilam | चलती ट्रेन में समाजवादी पार्टी के नेता को धमकी देने के आरोप में GRP ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार 

File Photo

चलती ट्रेन में पूर्व समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. सुनीलम को धमकी देने के आरोप में जीआरपी ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम बीती 15 जुलाई को मुलताई के लिए गोंडवाना एक्सप्रेस से जा रहे थे. तभी रास्ते में रात को बीना से एक युवती के साथ बोगी में चढ़े युवक ने उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. 

युवक ने डॉ. सुनीलम को सबक सिखाने के लिए कुछ लोगों को भोपाल स्टेशन पर भी बुला लिया था. इस दौरान सुनीलम ने बोगी के टॉयलेट में घुस कर जान बचाई थी. इस मामले में पूर्व विधायक ने रेल मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी शिकायत की थी. जिसके बाद संसद में भी यह मामला गूंजा था.

डॉ. सुनीलम से अभद्रता करने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी भोपाल के रहने वाले है. 

गिरफ्तार हुए आरोपियों में दानेश पिता रोशन अली, अमन खान पिता मुश्ताक अहमद खान, फैजल पिता मोहम्मद वसीम, अमित पिता राजकुमार राजपूत और मो. शहनवाज पिता मोहम्मद अख्तर शामिल हैं. सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच की है.
 

Web Title: GRP arrested 5 people for threatening Samajwadi Party leader dr sunilam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे