अमृतसर, 13 अगस्त पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के दौरे से एक दिन पहले पुलिस ने अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके से एक हथगोला बरामद किया।
मुख्यमंत्री शनिवार को रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में स्थित जलियांवाला बाग शताब्दी स्मारक पार्क को जनता को समर्पित करने के लिए अमृतसर का दौरा करने वाले हैं। हथगोला (ग्रेनेड) नगर निगम के सफाईकर्मियों को एक घर के पास मिला। बाद में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया।
पुलिस उपाधीक्षक हरमिंदर सिंह ने कहा कि दस्ता शहर के बाहरी इलाके में एक रेत के थैले में हथगोला ले गया, जहां इसे निष्क्रिय किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।