जम्मू, 12 अगस्त जम्मू कश्मीर के रजौरी जिले में बृहस्पतिवार रात को भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के घर पर ग्रेनेड से हुए हमले में पांच लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि खंडली इलाके में स्थित घर पर संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका और वह छत पर फट गया।
उन्होंने बताया कि हमले में घायल पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने घटना की पुष्टि की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।