अलीगढ़ में आठ वर्षीय दलित बच्ची की हत्या के मामले में दादा-दादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 24, 2021 18:28 IST2021-09-24T18:28:43+5:302021-09-24T18:28:43+5:30

Grandparents arrested for killing eight-year-old Dalit girl in Aligarh | अलीगढ़ में आठ वर्षीय दलित बच्ची की हत्या के मामले में दादा-दादी गिरफ्तार

अलीगढ़ में आठ वर्षीय दलित बच्ची की हत्या के मामले में दादा-दादी गिरफ्तार

अलीगढ़ (उप्र) 24 सितंबर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में 20 सितंबर को आठ वर्षीय बच्‍ची की रहस्यमयी मौत के मामले में पुलिस उसके दादा-दादी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस का दावा है कि पड़ोसी को फंसाने के लिये दादा-दादी ने अपनी पौत्री की हत्‍या की ताकि उसे जेल भिजवाया जा सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस के सामने कुछ पुख्ता सबूत मिलने पर दादा लेखराज और दादी संपत ने इस भयानक अपराध को कबूल कर लिया है।

पुलिस के अनुसार लड़की कई हफ्तों से स्कूल नहीं जा रही थी लेकिन संदेह तब पैदा हुआ जब दादा-दादी ने दावा किया कि घटना के दिन वह स्कूल गई थी। उन दोनों ने अपनी कहानी को सही साबित करने के लिए अपराध स्थल के पास स्कूल बैग भी रखा था। पुलिस ने बताया कि कई लोगों ने दादा-दादी को उस खेत के पास देखा था जहां से बच्ची का शव बरामद किया गया था।

उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के किशनगढ़ गांव के पास एक खेत से सोमवार को आठ वर्षीय दलित बालिका का शव पुलिस ने बरामद किया था, तब परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है।

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। बच्‍ची की दादी ने तब कहा था कि पीड़िता सुबह करीब आठ बजे स्कूल के लिए निकली थी और दोपहर को उसके स्कूल बैग को कुछ राहगीरों ने देखा और शोर मचाया। जांच में पता चला कि वह स्कूल नहीं पहुंची। बाद में उसका शव खेत में मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Grandparents arrested for killing eight-year-old Dalit girl in Aligarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे