गोयल ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

By भाषा | Updated: January 10, 2021 22:27 IST2021-01-10T22:27:40+5:302021-01-10T22:27:40+5:30

Goyal inspected Rishikesh railway station | गोयल ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

गोयल ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

ऋषिकेश ,10 जनवरी केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 11 जनवरी से संचालित होने वाले योगनगरी ऋषिकेश के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का रविवार को निरीक्षण किया ।

ऋषिकेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक निर्माणाधीन ऋषिकेश—कर्णप्रयाग रेल परियोजना का सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है जिसे कल सोमवार से संचालित किया जाना है।

कल से तीन लम्बी दूरी की यात्री रेलगडियां ऋषिकेश से और ऋषिकेश के लिए शुरू होने जा रही है।

निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री गोयल का इस मौके पर उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष और ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल एवं ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनीता ममगाईं ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया ।

अग्रवाल ने इस मौके पर रेल मंत्री से मांग की हेमकुंठ एक्सप्रेस की तर्ज पर उत्तराखंड के चारों धामों के नाम पर बदरीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमनोत्री एक्सप्रेस के नाम से रेल चलाई जाए जिससे उनका और ज्यादा प्रचार हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goyal inspected Rishikesh railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे