महाराष्ट्र के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता आंबेडकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
By भाषा | Updated: December 6, 2020 12:49 IST2020-12-06T12:49:33+5:302020-12-06T12:49:33+5:30

महाराष्ट्र के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता आंबेडकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
मुंबई, छह दिसंबर महाराष्ट्र के राज्यपाल बी एस कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को संविधान निर्माता डॉ. बी आर आंबेडकर की 64वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके स्मारक स्थल ‘चैत्यभूमि’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
आंबेडकर की पुण्यतिथि ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाई जाती है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दादर क्षेत्र के शिवाजी पार्क में स्थित आंबेडकर के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उप मुख्यमंत्री अजित पवार और राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत भी इस मौके पर मौजूद थे।
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने भी आंबेडकर के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाद में उन्होंने एक ट्वीट में आंबेडकर की प्रशंसा करते हुए कहा कि संविधान निर्माता ने देश को संवैधानिक मूल्य प्रदान किए।
ठाकरे ने पिछले महीने लोगों से आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर ‘चैत्यभूमि’ पर जमा नहीं होने की अपील की थी और कहा था कि जो जहां हैं, वहीं से आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।