उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों की परवरिश सरकार करेगी: मंत्री

By भाषा | Updated: May 29, 2021 20:26 IST2021-05-29T20:26:50+5:302021-05-29T20:26:50+5:30

Government will take care of children orphaned by Kovid-19 in Uttar Pradesh: Minister | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों की परवरिश सरकार करेगी: मंत्री

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों की परवरिश सरकार करेगी: मंत्री

हापुड़, 29 मई उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 की वजह से जिन बच्चों के माता-पिता का निधन हो गया उनकी परवरिश का जिम्मा प्रदेश सरकार उठाएगी।

उन्होंने कहा कि कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा, रहना, भोजन इत्यादि जिम्मेदारी सरकार की होगी। बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलायी जाएगी।

मंत्री ने कोविड को लेकर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और अस्पतालों का दौरा कर मरीजों से भी बातचीत की।

अतुल गर्ग ने कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर इसके प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह से कोविड-19 के भर्ती मरीजों व पृथक-वास में रहने वाले मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा से जनपद में मरीजों के बेहतर इलाज के साथ-साथ बेहतर व्यवहार किए जाने के भी निर्देश दिए।

गर्ग ने सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती पांच मरीजों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना।

उन्होंने सीडीओ को गांवों में सफाई अभियान निरंतर रूप से चलाने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश राणा के अलावा उप जिला अधिकारी पंकज सक्सेना सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will take care of children orphaned by Kovid-19 in Uttar Pradesh: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे