गाजीपुर का नाम गाधीपुरी कर उसका प्राचीन गौरव लौटाये सरकार', भाजपा ने उठाई नाम बदलने की मांग

By भाषा | Published: March 2, 2020 04:51 PM2020-03-02T16:51:06+5:302020-03-02T16:51:06+5:30

उत्तर प्रदेश: प्राचीन काल में महर्षि विश्वामित्र के पिता राजा गाधी की राजधानी गाधीपुरी था जिसक अपना वैभवशाली अतीत रहा है।

Government reverts Ghazipur's name to Gadhipuri and returns to its ancient glory ', BJP raised demand for change of name | गाजीपुर का नाम गाधीपुरी कर उसका प्राचीन गौरव लौटाये सरकार', भाजपा ने उठाई नाम बदलने की मांग

सरकार ने जगहों के नाम बदलने के अलावा कोई और काम नही किया है

Highlightsगाजी के नाम पर नगरी का नाम गाजीपुर कर दिया गया था।योगी आदित्यनाथ सरकार इस माह के अंत में अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे करने जा रही है ।

उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने गाजीपुर का प्राचीन गौरव लौटाने के लिए उसका नाम बदलकर गाधीपुरी करने की मांग करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को एक पत्र भेजा है। श्रीवास्तव ने बताया कि प्राचीन काल में महर्षि विश्वामित्र के पिता राजा गाधी की राजधानी गाधीपुरी था जिसक अपना वैभवशाली अतीत रहा है।

उन्होंने कहा कि बाद में मुस्लिम आक्रांता मुहम्मद बिन तुगलक के सिपहसालार गाजी के नाम पर इस नगरी का नाम गाजीपुर कर दिया गया था। भाजपा नेता ने बताया कि गाजीपुर को उसका प्राचीन गौरव लौटाने के लिए वह काफी समय से प्रयासरत हैं और इसी संदर्भ में उन्होंने मौर्य से मिल कर उन्हें गाजीपुर जी जनता की भावना से अवगत कराते हुए यह अनुरोध पत्र सौंपा है।

भाजपा पदाधिकारी के जिले का नाम बदलने के इस प्रस्ताव का कांग्रेस के मीडिया विभाग के संयोजक लल्लन कुमार ने कहा कि ''योगी आदित्यनाथ सरकार इस माह के अंत में अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे करने जा रही है । सरकार ने जगहों के नाम बदलने के अलावा कोई और काम नही किया है । युवाओं, छात्रों और किसानों की समस्याओं की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है । प्रदेश की जनता सरकार की इस नाकामयाबी को बहुत ध्यान से देख रही है और 2022 के चुनाव में इसका माकूल जवाब देगी ।''

Web Title: Government reverts Ghazipur's name to Gadhipuri and returns to its ancient glory ', BJP raised demand for change of name

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे