दिल्ली में दमघोंटू हवा के बाद पानी भी सबसे खराब, मुंबई का पानी सबसे बेहतर, सरकार ने जारी की रैंकिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 16, 2019 03:34 PM2019-11-16T15:34:16+5:302019-11-16T15:35:09+5:30

केंद्र सरकार ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) को देशभर के इन शहरों से पानी के नमूने एकत्र कर उनकी जांच करने और उसकी रैकिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी।

Government released Water ranking delhi water found worst in purity among 21 cities, Mumbai water quality is best | दिल्ली में दमघोंटू हवा के बाद पानी भी सबसे खराब, मुंबई का पानी सबसे बेहतर, सरकार ने जारी की रैंकिंग

दिल्ली का पानी सबसे खराब (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्र सरकार ने जारी की देश के कई शहरों की पानी की रैंकिंग दिल्ली के पानी के सभी सैंपल 19 मानक पर हुए फेल, मुंबई का पानी सबसे बेहतर

दिल्ली-एनसीआर में भले ही पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण को लेकर चर्चा चल रही है लेकिन अब सरकार की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश की राजधानी की हवा ही नहीं पानी भी बदतर है। केंद्र सरकार की ओर से देश भर के 21 शहरों में पानी के नमूनों की जांच के बाद ये बात सामने आई है।

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान की ओर से शनिवार को पानी की गुणवत्ता के आधार पर देश के 21 शहरों की लिस्ट जारी की गई है। इसमें दिल्ली सबसे आखिरी नंबर है। वहीं, मुंबई का पानी सबसे बेहतर माना गया।

केंद्र सरकार ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) को देशभर के इन शहरों से पानी के नमूने एकत्र कर उनकी जांच करने और उसकी रैकिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी। राम विलास पासवान के अनुसार पानी के नमूनों की जांच कई मानकों पर की गई। इस लिस्ट को जारी करते हुए पासवान ने बताया कि मुंबई का पानी हर मानक पर पास हुआ है। वहीं, दिल्ली का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। राम विलास पासवान ने कहा, 'मुंबई इस रैंकिंग में टॉप पर है। दिल्ली सबसे नीचे हैं, उसके सभी 11 सैंपल 19 मानकों पर फेल रहे।'


'राजनीति नहीं होनी चाहिए'

राम विलास पासवान ने इस मौके पर कहा, 'हम किसी सरकार को दोष नहीं दे रहे हैं। दिल्ली सरकार यह समझे कि हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि हमारा मकसद लोगों तक साफ पानी पहुंचाना है।' साथ ही पासवान ने कहा, 'पीएम मोदी ने कहा था कि हम 2024 तक हर घर में साफ पानी पहुंचाएंगे। हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है।' 

पीने के पानी का रैंकिंग, देखें क्या कहती है ये लिस्ट 

1. मुंबई
2. हैदराबाद
3. भुवनेश्वर
4. रांची
5. रायपुर
6. अमरावती
7. शिमला
8. चंडीगढ़
9. त्रिवेंद्रम
10. पटना 
11. भोपाल
12. गुवाहाटी
13. बेंगलुरु
14. गांधी नगर
15. लखनऊ 
16. जम्मू
17. जयपुर
18. देहरादून
19. चेन्नई 
20. कोलकत्ता
21. दिल्ली

रामविलास पासवान ने दोहराया कि अभी देश के सभी शहरों के पानी की गुणवत्ता की जांच जारी रहेगी। राम विलास पासवान ने कहा, 'पीने के पानी की जांच तीन चरणों में की जाएगी। पहले चरण में सभी राजधानियों के पानी की जांच की जाएगी। दूसरे चरण में स्मार्ट सिटी के पानी की जांच की जाएगी। तीसरे चरण में सभी जिलों में पीने के पानी की जांच की जाएगी।'

Web Title: Government released Water ranking delhi water found worst in purity among 21 cities, Mumbai water quality is best

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे