सरकार की 2030 तक रेलवे में 50 लाख करोड़ रुपये निवेश पर नजर : गोयल

By भाषा | Updated: July 7, 2019 01:35 IST2019-07-07T01:35:31+5:302019-07-07T01:35:31+5:30

Government plans to invest Rs 50 lakh crore in railways by 2030: Piyush Goyal | सरकार की 2030 तक रेलवे में 50 लाख करोड़ रुपये निवेश पर नजर : गोयल

सरकार की 2030 तक रेलवे में 50 लाख करोड़ रुपये निवेश पर नजर : गोयल

देश की रेल प्रणाली को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए सरकार की नजर 2030 तक रेलवे में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश पर है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यह बात कही। गोयल ने कहा कि पिछले 65 साल में पर्याप्त निवेश नहीं किए जाने से देश में रेलवे के बुनियादी ढांचे में बमुश्किल 30 प्रतिशत की ही वृद्धि हुई है।

शुक्रवार को पेश आम बजट 2019-20 पर अपनी टिप्पणी में गोयल ने कहा, ‘‘सरकार की 2030 तक रेलवे में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की परिकल्पना है, ताकि इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ रेलवे प्रणाली बनाया जा सके।

इसमें यात्रियों की सुरक्षा, नेटवर्क का विस्तार और मालभाड़ा में हिस्सेदारी बढ़ाना शामिल है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 65 साल में रेलवे में निवेश कम रहा जिसके चलते इसके बुनियादी ढांचे में मात्र 30 प्रतिशत की ही वृद्धि हुई जबकि इस पर माल और यात्रियों के बोझ में 1500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

इसके वजह से यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह यहां भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत पर आयोजित कार्यक्रम से अलग संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। गोयल ने घोषणा की मुंबई से गोवा होते हुए मंगलुरू तक जाने वाले कोंकण रेल निगम के पूरे मार्ग का अगले डेढ़ साल में विद्युतीकरण किया जाएगा।

Web Title: Government plans to invest Rs 50 lakh crore in railways by 2030: Piyush Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे